उत्तराखंड के यूट्यूब सितारे व मशहूर ब्लॉगर सौरव जोशी को हिबॉक्स ऐप की करोड़ों की धोखाधड़ी में स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।जानकारी के लिए बता दे की बड़ी खबर उत्तराखण्ड के यूट्यूब सितारे सौरव जोशी के सिलसिले में आ रही है जिसमे सूत्रों की माने तो सौरव जोशी समेत कई बड़े इनफ्लुएंसर को हिबॉक्स ऐप को बड़ावा देने तथा 30000 से अधिक लोगों को पैसे लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।
बता दे की इसमें कई बड़े इनफ्लुएंसरस का नाम भी सामने आया है जिनमे टीवी की बड़ी स्टार भारती सिंह, यूट्यूबर्स हर्ष लिंबाचिया, अलविश यादव, लक्ष्य चौधरी, अभिषेक मल्हान, आदर्श सिंह और दिलराज सिंह आदि शामिल है। इन सभी पर आरोप है की इन्होंने हिबॉक्स एप्लीकेशन में पैसे निवेश करने को 30000 हजार से भी अधिक पीड़ित लोगों को प्रोत्साहित किया है।
इस घोटाले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी जे. शिवराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खातों से 18 करोड़ रुपए भी सीज कर दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार इस।धोखाधड़ी के अब तक 151 शिकायते दर्ज हुई है जिनमे अकेले दिल्ली में ही उत्तर पूर्व साइबर थाने में 30 और शाहदरा थाने में 24 शिकायत दर्ज है जिन्हे अब आईएफएसओ यूनिट ट्रांसफर किया जा चुका है।
आरोपियों द्वारा यूट्यूब स्टार्स व इनफ्लुएंसरस के जरिए इस हिबॉक्स ऐप का प्रचार प्रसार कराया गया और लोगो को पैसे लगाने को प्रोत्साहित किया गया और उन्हें रिटर्न की गारंटी भी दी गई।
इस मामले की जांच अभी जारी है और बात करे उत्तराखण्ड के यूट्यूब स्टार सौरव जोशी की तो वह अभी दिल्ली में है और स्पेशल सेल का पूर्ण सहियोग करेंगे। सौरव जोशी के पिता के बयान के मुताबिक उनका कहना रहा है की उनके बेटे को फसाने की साजिश की जा रही है और लोगो व एजेंसियों के लिए यूट्यूब पर विज्ञापन करना तो आम बात है। पूरे मामले की जांच होना अभी बाकी है।