बड़ी खबरे: अब यात्रियों को ढाबे नही लूट सकेंगे, बस की सीट पर मिलेगा यात्रियों को खाना

0
Now in Uttarakhand roadways buses, passengers will get food inside the bus
Image: Now in Uttarakhand roadways buses, passengers will get food inside the bus (Source: Social Media)

उत्तराखंड परिवहन के निर्देशक रोहित मीणा ने उत्तराखंड में अनुबंधित ढाबों की वसूली बंद करवाने के लिए एक नई योजना का प्लान दिया है।जिसमे हाईवे पर पड़ने वाले ढाबे अपनी मनमानी कमाई नहीं कर सकते 

बता दें कि हम जब सफर करते हैं तो लंबी यात्राओं के दौरान बस ढाबों पर खाना खाने के लिए रुकती है जिसका फायदा उठाकर ढाबे वाले यात्रियाें से पैसे लूट लेते हैं।

लेकिन इस गम्भीर समस्या को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन के निर्देशक रोहित मीणा के पास ऐसा फॉर्मूला है जिसमें यात्रियों को बैठे बैठे ही बस में खाना मिल जायेगा उन्हे कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और रेट भी प्रिंटेड होगा।

बता दें कि सभी बसों में होलोग्राम लगाया जाएगा जिसका प्रयोग करके यात्री अपनी सीट में बैठकर ही ऑर्डर कर सकते हैं वो भी प्रिंटेड मूल्य में जिससे ढाबे वाले अपनी मनमानी नहीं चला पाएंगे।

साथ ही दिल्ली से हल्द्वानी में उत्तराखंड परिवहन की दो टीमें सारे ढाबों का सर्वेक्षण भी करेगी और सभी हाईवे पर पड़ रही ढाबों का विश्लेषण कर रिपोर्ट भी बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here