उत्तराखंड: अब साल में 3 बार फ्री मिलेंगे LPG गैस सिलेंडर, लाखों परिवार उठाएंगे इसका फायदा

0
Now LPG gas cylinders will be available free 3 times a year in Uttarakhand, decision of Dhami cabinet meeting
Now LPG gas cylinders will be available free 3 times a year in Uttarakhand, decision of Dhami cabinet meeting (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल की सीएम धामी के साथ हुई इस बैठक में भी कई अहम फैसले लिए गए जिसमे से इस योजना पर आग नज़र डाले तो यह काफ़ी कारगर साबित होगी। अधिक जानकारी के लिए आपको बता दे कि उत्तराखण्ड सरकार मंत्रिमंडल की बैठक में धामी सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए अहम फैसले लेते हुए साल में 3 बार एलपीजी गैस सिलिंडर फ्री में भरने की स्कीम को वर्ष 2027 तक बढ़ाने का अहम फैसला लिया है।साथ ही साथ भूजल तथा प्राकृतिक जल स्रोत के व्यावसायिक इस्तेमाल पर टैक्स लगाने की भी नीति बनाई गई है।

उत्तराखण्ड कैबिनेट द्वारा और भी अनेक अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों पर एक नज़र डालते हैं~

१. भूजल के व्यावसायिक उपयोग के दौरान देंना होगा कर

२. सीमांत जिलों की सहकारी समितियों आईटीबीपी फोर्स को मीट मछली मुहैया कराएंगी।

३. नगरपालिका अंकेद्रीयीती सेवानिवृति लाभ विनियमावली संशोधन को भी मंजूरी दी जा चुकी है। 

४. उत्तराखण्ड स्टेट सीड्स एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन एजेंसी में नए पदों को शामिल किया जाएगा।

५. वैयक्तिक सहायक संवर्गीय पदों पर पदोन्नति संशोधन नियमावली को मिली मंजूरी। 

६. राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की शीर्ष समिति का होगा पुर्नगठन। 

७. पशु सेवा केंद्र चौड़ामेहता (चंपावत) का होगा उच्चीकरण। 

८. उत्तराखण्ड स्पाइस सोसाइटी का तैयार होगा ढांचा। 

९. हरिद्वार सिडकुल में हेलीपेड का निर्माण 

१०. उत्तराखण्ड सामान्य भविष्य निधि नियमावली में होंगे बदलाव। 

११. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शेवनिंग छात्रवृति योजना को मिली मंजूरी।

१२. खाद्य संरक्षा विभाग में बनाया जाए उप औषधि नियंत्रक का पद।

१३. सिविल न्यायालय विकासनगर में अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए भूमि मिलेगी लीज पर। 

१४. चिकित्सा शिक्षा के तहत औटी, लैब डैंटल टेक्नीशियन सेवा नियमावली में होंगे जरूरी बदलाव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here