
आज तक आपने सिर्फ बस कार और बाइक में ही चार धामों की यात्रा की होगी. जिसमें आपको भूस्खलन व अन्य कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ा होगा. मगर अब आपको इन सब घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब आप देहरादून से बद्रीनाथ केदारनाथ व अन्य धामों की यात्रा उड़कर कर सकते हैं.
अब आप हेलीकॉप्टर में बैठकर चारों धामों की यात्रा चुटकियों में कर सकते हैं. नागरिक उड्डयन विकास परिषद (यूकाडा) ने हेली कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं. चारों धाम की यात्रा ही नहीं हेमकुंड साहिब के दर्शन करने आए यात्री भी इस लाभ का फायदा उठा पाएंगे.
सहस्रधारा-केदारनाथ-सहस्रधारा, केदारनाथ-बदरीनाथ-केदारनाथ, सहस्रधारा-बदरीनाथ-सहस्रधारा, केदारनाथ-गौचर-केदारनाथ, सहस्रधारा- खरसाली (यमुनोत्री)-सहस्रधारा, सहस्रधारा-हर्षिल (यमुनोत्री) – सहस्रधारा और सहस्रधारा- घांघरिया (हेमकुंड साहिब)- सहस्रधारा रूट पर हेली सेवा देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि यूकाडा ने इस वर्ष चारों धामों में हेली शटल सेवा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन मिलने के बाद इन मार्गों पर हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा. पिछले साल 2022 में सिर्फ 1 लाख लोग ही हेली सेवा का लाभ उठा पाए थे. इसलिए इस साल प्रदेश सरकार ने इन दामों में आने वाले यात्रियों के लिए हेली सेवा में वृद्धि करने जा रही है.





