उत्तराखंड में 800 के पार पहुंच गई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

0

देश में कल से लॉक डाउन 5.0 सुरु हो जाएगा लेकिन कोरोना महामारी काम होने का नाम ही नहीं ले रही देश में लगातार कोरोना के मामले बड़ते जा रहे है खबर उत्तराखंड से है उत्तराखंड में भी रोज नए नए कोरोना के मामले मिलते जा रहे है जो कि काफी चिंता का विषय भी है आपको बता दे अब देव भूमि उत्तराखंड में कोरोना सा संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है वहीं उत्तराखंड में हर जिले दे नए कोरोना के मामले आए है वहीं आपको बता दे इनमे से ज्यादा तर लोग बाहर से आए है जिनमे को मुंबई और दिल्ली मुख्य है ज्यादातर लोग इन्हीं इलाकों से गढ़वाल लौटे है और क्वारांटीन होने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव अाई है.

अगर बात जिलों की करे तो उत्तराखंड के हर जिले में कोरोना के आंकड़े अलग अलग है जिसमे की सबसे ज्यादा कोरोना के मामले उत्तराखंड के नेनिताल जिले से आगे है नैनीताल में कोरोना के 229 पॉजिटिव मामले है।उसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून देहरादून में कोरोना के 210 पॉजिटिव पामले है बाकी जिलों में जैसे कि अल्मोड़ा में 45,चमोली में 11,बागेश्वर में 16, चंपावत में 8, रुद्रप्रयाग में 6,उत्तरकाशी में 20,उधमसिंहनगर में 62,टिहरी में 74,पिथौरागढ़ में 21,पौड़ी में 34,हरिद्वार में 66 मामले है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here