उत्तराखंड: शादी के अगले दिन लाखों का माल लेकर भागी लुटेरी धुल्हन, तलाश में जुटी दो राज्यों की पुलिस…

उत्तराखंड और हरियाणा की पुलिस दुल्हन को राज्य के चप्पे-चप्पे में ढूंढ रही है मगर उसका कोई भी अता पता नहीं लग पाया है। लुटेरी दुल्हन ने अपने पीछे किसी भी तरह का ऐसा सबूत नहीं छोड़ा है

0
On the next day of marriage, bride looted with lakhs of goods, police of two states in search

शादी (Wedding) के लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं तो जारा सावधान हो जाए।रोजाना लूट पेट की ऐसी चौका देने वाली घटनाए सामने आ रही है कि को किसी पर विश्वास करना कठिन हो गया है। उत्तराखंड के यूएसनगर स्थित काशीपुर में हरियाणा के पानीपत के युवक से शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन शादी के अगले ही दिन सारी नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई है।

दरअसल पानीपत का निवासी और पीड़ित दूल्हा दिनेश के रिश्ते की बातचीत उसके दोस्त प्रकाश ने ऋषिकेश की एक महिला से की। प्रकाश ने उस महिला को दिनेश के लिए उत्तराखंड की लड़की देखने के लिए कहा। ऋषिकेश में नीलम नाम की महिला जो कि उसी फ्रॉड गैंग का हिस्सा है उसने प्रकाश को काशीपुर में एक लड़की के बारे में बताया और उसको शादी की तैयारियां करने के लिए भी कहा। इसके बाद प्रकाश ने अपने गांव वापस आकर दिनेश के पिता को यह बात बताई। लड़के वालों ने अपनी तरफ से बात पक्की कर शादी फिक्स कर दी।युवती ने शादी के वक्त अपना पता अल्मोड़ा बताया था। उसके बाद दिनेश आरोपी युवती के साथ पानीपत चला गया खुद को काशीपुर की निवासी बताने वाले एक युवती ने हाल ही में हरियाणा के पानीपत के गांव के निवासी दिनेश के साथ बीते 2 दिसंबर को काशीपुर में स्टांप पेपर के माध्यम से विवाह किया। फिर उसने अपने ससुराल वालों को नशीला पदार्थ दिया और उनके बेहोश होने के बाद उनके घर से नकदी एवं लाखों के जेवर लेकर फरार हो गई।

उत्तराखंड और हरियाणा की पुलिस दुल्हन को राज्य के चप्पे-चप्पे में ढूंढ रही है मगर उसका कोई भी अता पता नहीं लग पाया है। लुटेरी दुल्हन ने अपने पीछे किसी भी तरह का ऐसा सबूत नहीं छोड़ा है जिसके सहारे पुलिस उस तक पहुंच सके।इस बारे में आसपास वालों को कोई खबर ना थी। जब सुबह गांव वालों ने परिजनों को उठाया तब जाकर उनको घटना के बारे में पता लगा। लुटेरी दुल्हन के प्लान में ऋषिकेश की रहने वाली एक महिला भी शामिल है। फिलहाल फ्रॉड दुल्हन और ऋषिकेश की महिला का पता लगाया जा रहा है। फ्रॉड शादियों का ऐसा गिरोह अब उत्तराखंड में भी सक्रिय हो चुका है और मासूम परिवारों को अपने जाल में फंसा रहा है।

रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से ही पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग को पकड़ने में जुटी हुई है। खोजबीन के दौरान पता चला कि युवती काशीपुर में है। इसके बाद हरियाणा के पुलिस युवक के परिजनों को लेकर काशीपुर पहुंची। काशीपुर के चप्पे-चप्पे पर लुटेरी दुल्हन की तलाश की गई मगर उसका सुराग तक नहीं मिला। सर्विलांस के जरिए एक-एक कर उन सभी नंबरों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है मगर सभी नंबर फर्जी निकल रहे हैं। उत्तराखंड और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here