उत्तराखंड: 1 दिन की बच्ची को सड़क किनारे फेक्कर चली गई मां, देवदूत बनकर आई पुलिस और बचा ली जान…

0
One day old baby girl found on roadside in Mussoorie
One day old baby girl found on roadside in Mussoorie (Image Credit: Social Media)

मां की ममता के किस्से तो हम बीते वक्त से सुनते आ रहे हैं. भगवान कृष्ण को देवकी मैया ने जन्म दिया और यशोदा मैया ने पाला. कहते हैं कि मां अपने बच्चे के लिए यमराज तक से लड़ने को तैयार रहती है. यहां तक कि जानवर में भी देखा गया है. एक हिरण तक की मां अपने बच्चे के लिए शेर से तक लड़ जाती है. मगर इस कलयुग में कई वाक्य ऐसे हो रहे हैं. जो कि मां की ममता पर ही सवाल उठा रहे हैं.

ऐसा ही एक वाकया उत्तराखंड राज्य के मसूरी से सामने आ रहा है. जहां ममता को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है. यहां एक अनजान व्यक्ति बच्ची को कड़ाके की ठंड में सड़क के किनारे लगे दो पैराफिट के बीच छोड़ कर चला गया. बच्ची एक भूरे रंग के कंबल में लिपटी हुई थी.

उसके साथ ही कुछ गर्म कपड़े भी छोड़े हुए थे यह वाक्य कोल्हूखेत पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ. क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स की नजर बच्ची पर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लिया. बच्ची ठंड में ठिठुर रही थी.तो उसे हीटर की मदद से गरमाहट दी गई और बच्ची को दूध भी पिलाया गया.

बच्ची को किसने छोड़ा यह पता ना चलने पर अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी गई है. पुलिस आसपास के सारे सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से जांच कर रही है. ताकि पता लग सके कि इसमें किसका हाथ है. बच्ची फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और वह अभी स्वस्थ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here