उत्तराखंड: यहां प्राइमरी स्कूल की छत गिरने से एक छात्रा की मौत, 2 घायल

0
One girl student died, 2 injured after roof of primary school collapsed in Champawat
One girl student died, 2 injured after roof of primary school collapsed in Champawat (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के प्राइमरी स्कूल से एक दुखद खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहां पर कक्षा तीन में पढ़ रही छात्रा का छत से गिरने के कारण मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है साथ ही परिजन स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगा रहे हैं।

बता दे कि मामला उत्तराखंड के चंपावत के पाटी मोनकांडा प्राइमरी स्कूल का है जहां पर एक छात्रा बाथरूम के छत से नीचे गिर गई दुर्भाग्यवश उस छात्रा की मौत हो गई बता दें कि छात्रा कक्षा 3 की छात्रवृत्ति उसके साथ साथ दो और छात्रा भी घायल बताई जा रही है।

जैसे ही या सूचना परिजनों को मिली तो परिजन रोते बिलखते गुस्से में स्कूल की ओर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी कक्षा तीन में पढ रही मासूम बेटी का शव देखा जिसे देखने के बाद परिजनों को स्कूल प्रशासन पर बहुत गुस्सा आया साथ ही मृतका बच्ची की मां हेमा उसका शव देख कर बेहोश हो गई स्कूल प्रशासन की यह लापरवाही को देखकर परिजनों का क्रोध थम नहीं रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here