
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आगामी दिनों के अलर्ट जारी किया है बता दें कि इन दिनों एक बार फिर से मौसम विभाग केंद्र ने प्रदेश में बदलते हुए मौसम के चलते प्रदेश के लोगो को अलर्ट रहने के लिए कहा है ।
बता दें कि मौसम विभाग केंद्र ने कुल चार जनपदों में बदलते मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ये चार जनपद देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी है मौसम विभाग केन्द्र देहरादून ने इन चार जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है
वहीं मौसम विभाग केंद्र ने हरीद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि इन दिनों भारी बारिश के चलते हुए हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है साथ ही उन्होंने गंगा किनारे रहने वाले लोगो को आगाह करते हुए बस्ती किनारे से हटने के निर्देश दिए।
इसी के साथ 15 16और 17 को गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है
इसी बीच रुद्रप्रयाग और चंपावत में 12 वीं तक स्कूल बंद रखे गए हैं बताया जा रहा है कि मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करने के कारण रुद्रप्रयाग और चंपावत के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ीयों में डीएम के ऑर्डर से सरकारी अवकाश घोषित किया है
इसी बीच अब प्रबंधन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जोकि आपदा की सूचना संबंधित अधिकारी राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, टोल फ्री नंबर 1070, 8218867005 एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर- 01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800 हैं।





