उधमसिंहनगर में कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर चौकी इंचार्ज आवास विकास दिनेश सिंह ने घर में घुसकर मारपीट की। रमपुरा चौकी में तैनात 3 सिपाहियों ने थाने में बुलाकर एक युवक की खूब पिटाई की। सिपाहियों ने युवक के साथ अभद्र भाषा का भी उपयोग किया। मामले की कार्यवाही करते हुए आवास विकास चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह और रमपुरा चौकी के तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। कौशल सिंह को आवास विकास चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया।
दरअसल आवास विकास की एक महिला ने चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह पर आरोप लगाया कि उसने महिला के घर में घुसकर मारपीट की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ। इसके तुरंत बाद सिटी सीओ को मामले की जांच सौंपी गई। उन्होंने जांच की रिपोर्ट एसएसपी को दी। चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह आरोपी पाए गए जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।
पहाड़गंज निवासी मो.नोसा ने भी एसएसपी को पत्र लिखा। उन्होंने रमपुरा पुलिस चौकी के 3 सिपाहियों की शिकायत की। युवक ने पत्र में लिखा कि कुछ दिन पहले पुलिस उसे किसी मामले की पूछताछ के लिए चौकी लेकर आयी थी। वहां 3 सिपाहियों ने बिना गलती के युवक के साथ मारपीट की। चौकी से छूटने के बाद अस्पताल जाकर युवक ने अपना इलाज करवाया। शिकायत के बाद एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। निलंबित सिपाहियों का नाम विजय कार्की, नरेंद्र रौतेला, विनीत कुमार है।
READ ALSO: गाजियाबाद में बच्चों को बेचने वाले गैंग का भांडाफोड, 9 महिलाएं समेत 11 लोग गिरफ्तार..