आजकल हादसे हमारी आम जिंदगी का हिस्सा बन चुके है।दिन भर में हजार मुश्किल आती है।कुछ हादसे छोटे मोटे होते है और कुछ बहुत बड़े जिन्हे भूल पाना बहुत मुश्किल होता है।महाराष्ट्र के भंडारा से ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है।
इसको भी पड़े:दुखद: पानी में डूबने से हुई सेना के पैरा कमांडो कैप्टन की मौत..डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी…
जी हां भंडारा के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मृत्यु हो गई है।सिविल सर्जन की जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल के न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में 17 नवजात बच्चों को रखा गया था।शॉर्ट सर्किट के कारण इस यूनिट में आग लग गई।जैसे ही डॉक्टर, नर्स और अन्य अस्पताल के लोगों ने यूनिट में धुआ निकलते देखा वैसे ही वे दौड़कर बच्चो की जन बचाने पहुंचे लेकिन उस समय तक 10 बच्चो की मृत्यु हो चुकी थी और 7 बच्चो की जन जोखिम में थी।मौके पर वहां फायर ब्रिगेड ए पहुंची जिन्होंने अस्पताल में मौजूद लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अंत में 7 नवजात बच्चों को बचा लिया गया।लेकिन बाकी 10 नवजात बच्चों की मृत्यु से उनके परिजनों में कोहराम मचा है।परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।