
वो कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ऐसा ही एक वाक्य हुआ है देहरादून निवासी रिशु के साथ जोकि देहरादून के लिए ट्रेन पर जा रहे थे अचानक उनका पैर फिसल गया और घसीटते चले गए
लेकिन तभी कॉन्स्टेबल मुकेश जोकि देहरादून के रिशु शिखर के लिए एक फरिश्ते के रूप में आए थे उन्होंने अपनी जान पर खेलकर रिशु की जान बचाई बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश चौहान अंबाला से आए थे कावड़ यात्रा में उनकी ड्यूटी हरिद्वार के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर लगी थी।
इसी बीच एक ट्रेन जो कि पटना से देहरादून के लिए आ रहे थे उसमें डीआईडी के छात्र रिशु शेखर देहरादून के लिए चल रहे थे कि तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गए जिसके तुरंत बाद आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश चौहान की नजर उन पर पड़ी और अपनी फुर्ती के कारण उन्होंने रिशु की जान बचा दी
बता दें कि इस हादसे में ऋषि को काफी चोटें आई हैं लेकिन उसके तुरंत बाद विश्व को प्राथमिक उपचार दिया गया और देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया आरपीएफ जवान की इस दिलेरी के कारण लोग उसके काफी प्रशंसा कर रहे हैं और हादसे का यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जांबाज
हरिद्वार रेलवे प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से फिसला युवक का पैर।
आरपीएफ मुकेश कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई युवक की जान । pic.twitter.com/TtTmtKj9yQ— bhupi panwar (@askbhupi) July 24, 2022