दुखद: देवभूमि का लाल आकाश ड्यूटी के दौरान शहीद, 2017 में हुआ था सेना में भर्ती

0
Pauri Garhwal akash bhandari martyr
Image: Pauri Garhwal akash bhandari martyr (Source: Social Media)

देश के लिए देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी जनपद से आज एक और लाल शहीद हो गया है जो कि यमकेश्वर के सिल्डी गांव के निवासी थे।सैनिक का नाम आकाश भंडारी है जिनकी तैनाती इस समय पंजाब के फिरोजपुर में थी।आकाश की मृत्यु शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से हुई।

वर्ष 2017 के समय आकाश सेना में भर्ती: हुए थे। उनके परिजन इस बात से बहुत खुश थे।आकाश के पिता अजय भंडारी की तैनाती दिल्ली के एक केंद्रीय संस्थान में है।उनकी माता को एक गंभीर बीमारी है।उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है।

अब उनका पार्थिक शरीर को उनके गांव लाने की तैयारी है।वहीं परिजनों के साथ साथ पूरे क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।साथ ही आकाश की शहादत पर यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने भी गहरा दुख जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here