उत्तराखंड में खुखार तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ते जा रहे है।लोग आदमखोर तेंदुए के कारण शाम डलने से पहले ही घरों में कैद हो जा रहे है मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले से है।जहां एक आदमखोर तेंदुए ने एक मासूम को अपना निवाला बना लिया।है मासूम अपने दोस्तो कें साथ पास के है जंगल में गाय को चराने के लिए गया था लेकिन किसको मालूम था कि ये मासूम उस आदमखोर का निवाला बन जाएगा। घात लगाए बैठे आदमखोर तेंदुए ने मासूम बच्चे के उपर झपटा मार दिया और मासूम की जान ले ली।जिसके बाद बाकी के साथी भा से जैसे तैसे करके वहां से भागने में कामयाब हो गए और गांव पहुंचे ही सबसे पहले गांव वालो को इस घटना की जानकारी दी जिसे सारे के सारे गांव बले जंगल को और दौड़ पड़े|यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान
जब तक गांव वाले बच्चे तक पहुंच पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी तेंदुए ने। मासूम का बुरा हाल कर दिया था और बचा लहू लुहान हालात में वहां पड़ा हुआ था जिसके बाद गांव वाले बचे को उसी हालत में अस्पताल ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिए जिसके बाद पूरे में मातम पसरा हुआ है और सारे गांव के लोग आदमखोर तेंदुए से डरे हुए है।यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो
बच्चे के परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है।वहीं जबसे लॉकडॉउन लगा तबसे उत्तराखंड में तेंदुए के हमले और भी ज्यादा बड़ गए है कभी तेंदुए लोगो कि गौशाला में घुस कर सारी बकरियों को मौत के घाट उतार देता है वहीं अब इन मासूम बच्चों को अपना निवाला बना रहा है|
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par