आप सब इंडियन आइडल शो से तो परिचित होंगे ही। इस टीवी रियलिटी शो के जज विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया है। इस सीजन इंडियन आइडल में उत्तराखंड के पवनदीप राजन भी है। वह आने गानों से उत्तराखंड को एक अलग पहचान दिलाने से कभी नहीं चूकते। बीते 2 दिनों में शो में उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध गीत दैणा होया खोली का गणेशाय गीत गाया। इस गीत का तीनों जजों ने आनंद उठाया तो वहीं हिमेश रेशमिया इस गीत के दीवाने हो गए।
आपको बता दे, पवनदीप पहले भी कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं। इससे पहले वह साल 2015 में भी प्रसिद्ध शो द वॉइस इंडिया में भी भाग ले चुके है। उस समय हिमेश रेशमिया भी 3 जजों में से एक थे। एक रियलिटी शो में सिंगर ऊषा उथुप पवनदीप से उत्तराखंडी गानों की अपील कर चुकी है। जिसके बाद पवनदीप ने जागेश्वर धामा, फूल फूलनिया फूल की घाटी, प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़, नंदा देवी छा गया जैसे मशहूर गानों को गाया।