उत्तराखंड के युवा ध्यान दे 3 जिलों में शुरू होने जा रही अग्निवीर भर्ती, 15 मार्च है आखिरी डेट..

0
Pay attention to the youth of Uttarakhand, Agniveer recruitment is going to start in 3 districts, March 15 is the last date..
Pay attention to the youth of Uttarakhand, Agniveer recruitment is going to start in 3 districts, March 15 is the last date.. (Image Credit: Social Media)

भारत में पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं के अंदर भारतीय फौज में भर्ती होने के लिए एक अलग सा जोश व उत्साह देखने को मिलता है. जिसके लिए वह पूरे साल बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं. अगर आप उत्तराखंड राज्य के रहने वाले हैं और आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं.

तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. उत्तराखंड में अग्निवीर के आवेदन भरना शुरू हो चुके हैं. मगर इस बार भर्ती प्रक्रिया में थोड़ा सा बदलाव किए गए हैं. अग्निवीर भर्ती दो राउंड में संपन्न होगी. पहले राउंड में भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा मैं पास होना पड़ेगा.जिसके बाद ही वह अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा ले सकेंगे. सेना के मुताबिक एक अभ्यर्थी के ऊपर ₹500 तक का खर्चा आता है.

जिसका 50% सेना के द्वारा भरा जाता है और बाकी का 50% एप्लीकेशन फीस के रूप में 250 रुपये का भुगतान अभ्यार्थी के द्वारा किया जाता है. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च 2023 है. जिसके बाद परीक्षाएं 17 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक है.

उत्तराखंड में कौन सी भर्ती कहां होगी उसकी जानकारी इस प्रकार है.अल्मोड़ा में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर के युवाओं के लिए भर्ती होगी। पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़ व चंपावत के युवाओं के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। जबकि लैंसडौन में होने वाली भर्ती में उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून जिले में रहने वाले युवा हिस्सा ले सकेंगे. इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in में जाकर आवेदन भर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here