आज की खबर उत्तराखंड के युवाओं के लिए है।जल्दी ही उत्तराखंड पुलिस की भर्तियां आने वाली है।जी हां,जल्दी उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है।पदों की संख्या 1521 है जिसके लिए 2 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है।
इस भर्ती में आने वाले युवाओं को पहले प्रवेश पत्र दिया जाएगा जिसके लिए पीएचक्यू द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र को सूचना भेज दी गई है।साथ ही आरक्षी भर्ती का फिजिकल टेस्ट भी जिलेवार होना है,जिसके लिए
जिलों के अधिकारियों को शेड्यूल भी बनाना होगा।जल्दी ही अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होगा।यह भर्ती लगभग 6 साल बाद आई है।इस भर्ती के लिए आवेदन चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही शुरू हो गए थे।अब पुलिस को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अंतिम तिथि तक आए आवेदनों की संख्या भी सौंप दी गई है।अब पुलिस मुख्यालय द्वारा भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अप्रैल में तय की गई है।
डीजीपी अशोक कुमार द्वारा कहा गया,” हमें उम्मीद है कि 9 अप्रैल से फिजिकल परीक्षा शुरू हो जाएगी। उसके लिए लगातार लोक सेवा आयोग से वार्ता चल रही है। भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षाएं पुलिस लाइन में करवाई जाएंगी। साथ ही इसके लिए 13 जिलों में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र ऊधमसिंहनगर,हरिद्वार और देहरादून में बनाए गए हैं।”
इस बार इस भर्ती परीक्षा के लिए 2 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने सिपाही के 1521 पदों के लिए आवेदन किया है।इस भर्ती परीक्षा में कुल 91 हजार महिला एवं 1 लाख 69 हजार पुरुष अभियार्थी शामिल हैं।