तुंगनाथ में यात्रियों और पुजारी के बीच झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0
Pilgrims clash with priest in Tungnath
Pilgrims clash with priest in Tungnath (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के मंदिरों से जुड़ी वायरल वीडियो का सिलसिला चलता ही जा रहा है. एक बार फिर से उत्तराखंड राज्य से एक और वायरल वीडियो सामने आ रही है, जिसमें उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग में मंदिर पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच मारपीट देखने को मिल रही है. तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के धाम में पुजारी को मारने की ये घटना सामने आई है.

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि किस प्रकार पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच भिड़ंत हो रही है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच मंदिर के अंदर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने को लेकर या विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक तीर्थ यात्री ने पुजारी के माथे पर तांबे के लोटे से हमला कर दिया.

इसके बाद दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए.अभी फिलहाल के लिए पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.बता दे की राजस्थान के जोधपुर से कुछ यात्री भगवान तुंगनाथ के दर्शन करने यहां पहुंचे थे. इस घटना के बारे में पुलिस ने यह बताया कि मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच में हाथापाई होने लगी और दोनों ही पक्षों के द्वारा मंदिर प्रांगण में जोरदार हंगामा किया गया और और गाली गलौज भी की गई.

यात्रियों की तरफ से पुलिस को मामले की ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया है कि यहां वायरल हो रहा है वीडियो कुछ ही दिनों पहले का है. पुलिस ने बताया कि जिस नंबर से ही ऑनलाइन कंप्लेंट की गई थी अब उसे नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके बाद पुजारी समाज ने इस मामले की गहराई से जांच की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here