Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पॉश कॉलोनी में चल रहा सेक्स रैकेट, इस हालत में मिले...

उत्तराखंड: पॉश कॉलोनी में चल रहा सेक्स रैकेट, इस हालत में मिले लड़के-लड़कियां

0
Police arrested prostitution gang in Haridwar
Police arrested prostitution gang in Haridwar (Image Credit: Social Media)

घटना हरिद्वार जिले के ज्वालापुर के पॉश कॉलोनी जूर्स कंट्री की है इसी सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रहने वाले बाकी किरायेदारों ने पुलिस को अवैधानिक रूप से देह व्यापार करने वाले गिरोह की सूचना दी ।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 युवकों समेत 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक जिसमें दो दलाल और तीन ग्राहक शामिल है जो गैरकानूनी रूप से जिस्म व्यापार का काम।कर रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फ्लैट में तीनों युवतियां आपत्तिजनक रूप में मिली जिन्हें आरोपियों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों दलाल बंगाल से तीन युवतियों को जिस्म व्यापार के लिए यहां लेकर आए थे।

पूछताछ में दोनो आरोपित दलालों ने अपना नाम अरुण कुमार निवासी स्यामनगर नोथा पाड़ा बंगाल ,सुभानकर दत्ता ओल्ड जनकपुरी दिल्ली निवासी बताया। वही ग्राहक में 3 युवक शामिल है जिनमे योगेश जो हरिद्वार निवासी है और हरिद्वार में ही सजावट की छोटी सी दुकान चलाता है

आरोपी अनुज जो की हरिद्वार में ही किसी इंस्ट्यूट का छात्र है और लक्सर हरिद्वार में ही फतवा गांव का रहने वाला है।तीसरा आरोपी का नाम अभिषेक है जो हरिद्वार साहपुर लक्सर का निवासी है और खनन व्यापारी है।

युवतियों ने बयान में बताया की उन्हें गरीबी और पैसे की कमी ने इस तरह उन्हें देह व्यापार के चंगुल में फंसा दिया गया जहां से वे बाहर नही निकल पाई।पुलिस ने बताया की मामले में पूछताछ जारी है।जल्द ही आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here