उत्तराखंड: डेढ़ करोड़ रुपए के लालच में पुलिस के जवान ने गंवाए दो लाख रूपए

0
Police personnel lost two lakhs in Rudrapur in the greed of one and a half crore rupees
Police personnel lost two lakhs in Rudrapur in the greed of one and a half crore rupees (Image Credit: Social Media)

 घटना रुद्रपुर की बताई जा रही है जहां युवक फेसबुक के माध्यम से साइबर ठगी का शिकार हो गया करोड़ों के लालच में फंसकर युवक ने अपने लगभग 2 लाख की रकम गवां दी।

आपको बता दें कि युवक मूल रूप से हल्द्वानी के गांव बीड़ापोखरा निवासी है युवक का नाम कुंदन सिंह अधिकारी है जो वर्तमान समय में रुद्रपुर में 31वी पीएसी में आरक्षी के पद पर तैनात है, और साइबर ठगी का शिकार हो गया।

जिसके बाद कुंदन ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें कुंदन ने बताया कि 22 मई को फेसबुक मैं उसने पुराने नोट और पुराने सिक्कों को खरीदे जाने के संबंध में विज्ञापन देखा जहां उसने दिए गए मोबाइल पर अपने जमा किए हुए पुराने सिक्के और नोट बेचने के लिए उनसे संपर्क किया कुंदन ने बताया कि उसने 2 लाख से अधिक की रकम उन्हें सौंप दी थी।

कुंदन के अनुसार उस मोबाइल नंबर पर रश्मि तोमर नाम की किसी लड़की ने उनसे बातचीत की ।और उसने जो अपने पुराने नोट और सिक्के जमा की थी उसकी फोटो रश्मि तोमर को भेज दी , जिसमें लड़की द्वारा उसकी कीमत डेढ़ करोड़ बताई गई इतना ही नहीं ,उसके बाद लड़की ने बताया कि इसके अतिरिक्त 599 रुपए का फाइल चार्ज भी देना होगा।

इसके बाद कुंदन ने अपने खाते से ₹2लाख उस लड़की के खाते में ट्रांसफर कर दिए इसके बाद भी लड़की कई बार अलग-अलग योजनाएं बता कर कुंदन से पैसे ठगती रही । लड़की ने 2,09,731तक की रकम जून महीने तक कुंदन से अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली थी।

कुंदन को काफी समय बाद लगा कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है।जिसके बाद उसने कोतवाली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई, मामले की जांच अभी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here