उत्तराखंड: आज से इन 4 जिलों में शुरू होंगे पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट

0
Police recruitment physical test will start in these 4 districts of Uttarakhand from today
Image: Police recruitment physical test will start in these 4 districts of Uttarakhand from today (Source: Social Media)

जैसा की सभी जानते है कि आजकल उत्तराखंड में पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है। आज की।खबर भी इसी से जुड़ी है।उत्तरखंड के कई जिलों में पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट चल रहे हैं।लेकिन भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले कुछ जिलों में इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था।जिसे अब आयोग द्वारा दोबारा से अपडेट कर इस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

इस आदेश में लिखा है कि पुलिस आरक्षी व अन्य रिक्त पदों पर चयन हेतु वर्तमान में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।टिहरी गढ़वाल के भर्ती केंद्र में आज यानि 9 जून को शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है।इसके अलावा इस परीक्षा का आयोजन 10 जून को भी किया जाएगा।

शुरुआत के समय में इन परीक्षाओं की तारीख 23 और 24 मई रखी गई थी। लेकिन बरसात की वजह से यह परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी। साथ ही पौड़ी गढ़वाल के भर्ती केंद्र में 23 और 24 मई को होने वाली भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 जून को किया जाएगा।

यह परीक्षा भी बरसात की वजह से स्थगित हुई थी।16 एवं 17 जून को हरिद्वार में भर्ती केंद्र पुलिस लाइन रोशनाबाद में और हरिद्वार के भर्ती केंद्र वाहिनी पीएसी में 19 एवं 20 जून को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।वहीं 10 जून और 11 जून को चंपावत में ।हरिद्वार के एटीसी केंद्र में भी 21 एवं 22 जून को भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।

आयोग नेआदेश में लिखा है,”पूर्व निर्धारित तिथियों में शारीरिक दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पूर्व निर्धारित तिथियों में शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु जो उनको प्रवेश पत्र जारी किए हैं वह उसी प्रवेश पत्र को लेकर संबंधित परीक्षा केंद्र पर संशोधित तिथियों पर उपस्थित होंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here