उत्तराखंड न्यूज़: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन लोग शराब का सेवन काफी ज्यादा कर रहे हैं। इसीलिए इसे रोकने के लिये अब देवप्रयाग पुलिस ने एक नई मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत पुलिस देवप्रयाग में बढ़ते शराब के प्रचलन को रोकने का प्रयास करेगी। इस योजना का नाम भूली कन्यादान योजना है। आपको बता दे, योजना के तहत पुलिस ने कहा है कि जो भी लड़की अपनी शादी में कॉकटेल पार्टी का विरोध करेगी, तो पुलिस की ओर से उस लड़की को 10 हजार रुपयों का भुली कन्यादान दिया जायेगा। योजना की खास बात यह है कि रकम को पुलिस स्टाफ खुद अपनी सैलरी ने से देंगे।
आपको बता दे, देवप्रयाग पुलिस थाना में कुल 101 गाँव आते हैं। इसलिए भुली कन्यादान योजना को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार स्थानीय लोगों से बातचीत पर जुटी हुई है। देवप्रयाग पुलिस के थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि शादी समारोह में बढ़ते शराब के सेवन के कारण, कई बार लोगों कर बीच झगड़े हो जाते हैं जिसके चलते शादी में कई कठिनाइयाँ उत्पन्न हो जाती है। इसलिए अब यदि दुल्हन शादी समारोह में शराब के सेवन का विरोध करेगी तो पुलिस द्वारा दुल्हन को भुली कन्यादान योजना के तहत कुल 10 हजार रुपये दान किये जायेंगे।