अभी अभी उत्तराखंड के देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर यह है कि कांग्रेस विद्यायक हरीश धामी की बेटी का निधन हो गया है। बता दें, हरीश धामी उत्तराखंड के धारचूला से कांग्रेस विधायक है। खबर है कि कुछ देर पहले ही उनकी बेटी की मौत हो गयी। उन्हें देहरादून अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। विधायक हरीश धामी की बेटी का नाम पूजा डोलकोटी था। वह नेहरू कॉलोनी स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में रहती थी।
बताया जा रहा है कि पूजा काफ लंबे समय से बीमार थी। उनकी हालत भी काफी गम्भीर थी। कुछ देर पहले इलाज के लिये उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। बेटी के निधन की खबर सुनते ही विधायक हरीश धामी भी देहरादून के लिये रवाना हो चुके हैं। बतादें, उनकी बेटी की शादी हो चुकी थी।
ALSO READ THIS:क्या भुवन को लड़की ने मिलने के लिए बुलाया था? आखिर भुवन क्यों गया था लड़की के गांव? सुनिए उसके 2 दोस्तो का इंटरव्यू…
ALSO READ THIS:बड़ी खबर: CRPF ने बदला अपना ड्रेस कोड, सिपाही से लेकर अफसर तक सभी पहनेंगे एक ही ड्रेस, जानिए आगे