भारतीय सेना में अफसर बनी उत्तराखंड की प्रांजल, तिलू रौतेली पुरुस्कार से भी हो चुकी है सम्मानित

0
Pranjal of Uttarakhand became an officer in the Indian Army, has also been honored with Tilu Rauteli Award
Pranjal of Uttarakhand became an officer in the Indian Army, has also been honored with Tilu Rauteli Award (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य की बेटियां हर एक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं वही अब ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं रह गया है जहां पर उत्तराखंड की बेटियां ना पहुंच पाई हो वहीं इसी कड़ी में हम आपको ऐसे ही एक आदर्श वादी बेटी के बारे मे बताने वाले हैं हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की बेटी की जो कि भारतीय सेना में अफसर बन चुकी हैं

हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा निवासी प्रांजल कर्नाटक की बता दे कि प्रांजल कर्नाटक भारतीय सेना में अफसर बन चुकी हैं बता दें कि अपनी इस अपार सफलता के कारण उनके परिजनों को उन पर गर्व है साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

बता दे कि प्रांजल कर्नाटक की प्रारंभिक शिक्षा आर्यन पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से हुई जिसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा बीयर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पास की बता दें कि प्रांजल ताइक्वांडो की प्रसिद्ध खिलाड़ी भी हैं

वह ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं उनके इसी प्रतिभा के कारण उन्हें 2012 में तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है प्रांजल की माता विद्या कर्नाटक स्कूल में एक शिक्षिका हैं जबकि उनके पिता विनोद कर्नाटक आईटीआई डोकाना नैनीताल में कार्य देशक हैं बेटी के अफसर बनने पर परिजनो में काफी हर्ष उल्लास हैं साथ ही पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here