
राज्य में धामी सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है जिसमें राज्य के कई इलाकों में लगभग 15 नए शहर बसाने की योजना बनाई जा रही है।अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जगह को शहर बनाने के लिए चिन्हित भी कर लिया गया है
जिसमें गढ़वाल क्षेत्र से लगभग 12 जगह और कुमाऊं क्षेत्र से लगभग 10 जगहों को शहर बसाने के लिए चुना गया है जिन पर अभी धामी सरकार द्वारा फैसला सुनाया जाना बाकी है ।जल्द ही धामी सरकार द्वारा इस पर फैसला सुनाया जाएगा।।
बताते चलें कि राज्य में सुशासन और रहने की उचित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन नए शहरों का निर्माण योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। इन शहरों में आपको मूलभूत सुविधाएं जैसे कि पानी ,बिजली और यातायात की बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिलेंगी इन शहरों में गढ़वाल से डोईवाला, रुड़की ,अलकनंदा के किनारे गोचर के समीप का छेत्र।
सहसपुर ,आरकेडिया , हरिद्वार की बहादराबाद के समीप , कुछ भाग कोटद्वार का, वही चिन्यालीसौड़ में हवाई पट्टी के नजदीक का क्षेत्र तथा गैरसैंन आदि के क्षेत्र सम्मिलित है।
जबकि कुमाऊं क्षेत्र के नैनी सैनी हवाई अड्डे के समीप का क्षेत्र, रामनगर के दक्षिण का छेत्र,तथा हहल्द्वानी का कुछ क्षेत्र , रूद्रपुर सितारगंज ,अल्मोड़ा का आइटीबीपी केंपस, जसपुर बाजपुर आदि क्षेत्र भी इसमें शामिल किए गए हैं जिन्हें सरकार के योजनाबद्ध तरीके से बनाए गए प्लान के अंतर्गत बसाया जाना है।





