उत्तराखंड में 2 नदियों की जोड़ने की तैयारी, कुमाऊं की कोसी नदी में डाला जाएगा गढ़वाल की पिंडर नदी का पानी

0
Preparations for connecting 2 rivers in Uttarakhand, water of Pindar river of Garhwal will be put in Kosi river of Kumaon,
Image: prepration to bring the water of pinder river to kosi river (Source: Social Media )

उत्तराखंड में जुड़ेंगे कुमाऊं और गढ़वाल के नदियों का संगम जी हां बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही पिंडर नदी और कोसी नदी को जोड़ा जा रहा है जिसके कारण राज्य में पेयजल की समस्या दूर होगी बता दें कि उत्तराखंड में पानी से चल रहे किल्लत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है ।

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण कोसी नदी में आने वाले परिवर्तन के कारण अल्मोड़ा और बागेश्वर में पानी की किल्लत हो जाती है जिसके कारण सरकार अब इस योजना को लाई है।

पेयजल विभाग द्वारा हिमालयी नदी से निकलने वाली पिंडर को कोसी नदी में मिलाया जा रहा है जिसके बाद ग्लेशियर से पानी आएगा जिसके कारण एक बड़े क्षेत्र की पेयजल समस्या स्थाई रूप से समाप्त हो जाएगी।

बता दे कि इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है बता दे कि पिंडर नदी , पिंडर हिमानी गलेशियर से निकलती है जो 12530 फीट पर स्थित है।

उत्तराखंड के सीएम द्वारा प्रेजेंटेशन के द्वारा केंद्र सरकार को इसका मॉडल दिखाया जाएगा जिसके बाद केंद्र की मंजूरी से इस योजना को पूर्ण रूप से शुरू किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here