प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्‍टूबर को आएंगे बदरीनाथ और केदारनाथ धाम, 3400 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

0
Prime Minister Narendra Modi will visit Badrinath and Kedarnath Dham on October 21
Prime Minister Narendra Modi will visit Badrinath and Kedarnath Dham on October 21 (Image Credit: Social Media)

21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचने वाले हैं वही मंदिर समिति ने पूरी तैयारियां कर ली हैं बता दें कि 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे।

उसके बाद वहां पर हो रहे निर्माण कार्यो की भी समीक्षा करेंगे बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 3400 करोड़ की परियोजना की शुरुआत करेंगे वहीं इसके साथ उनके अन्य कार्यक्रम भी होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे और वहां रिवरफ्रंट विकास कार्यों की स्थिति का आकलन करेंगे। पीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार , प्रधान मंत्री दोपहर लगभग 2 बजे “आगमन प्लाजा” और झीलों के निर्माण की समीक्षा करेंगे।

केदारनाथ में 9.7 किमी लंबे रोपवे से गौरीकुंड और केदारनाथ को जोड़ा जाएगा।इससे दोनों स्थानों के यात्रा समय के बीच की दूरी लगभग 30 मिनट कम हो जाएगी। फिलहाल इस दूरी को तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है ।

गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब को हेमकुंड रोपवे से जोड़ा जाएगा ।यह करीब 12.4 किलोमीटर लंबा होगा।यह इस मार्ग पर 45 मिनट की यात्रा के समय की अनुमति देता है ।फिलहाल इसमें एक दिन का समय लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here