यदि देश सेवा की बात आती है तो इसमें उत्तराखंड के युवाओं का नाम तो होता ही है। देवभूमि उत्तराखंड के कई युवा ऐसे हैं जो सेना मे भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत करते है और आखिर भर्ती होकर दिखाते है।
आज की खबर भी इसी से जुड़ी है क्योंकि पौड़ी गढ़वाल के निवासी प्रियांशु सजवान की अब भारतीय नौसेना मे लेफ्टिनेंट के पद में तैनाती हुई है।साथ ही उनके पूरे घर में ही नहीं बल्कि बाहर भी पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
प्रियांशु पौड़ी के बुडाकोट का रहने वाला है।उनके पिता एक व्यवसायी और माता उषा सजवान की तैनाती पाबो ब्लॉक के राप्रावि चौड़ में शिक्षिका के पद पर है।
2018 में दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से प्रियांशु ने अपनी इंटर की पढ़ाई पूरी की।और पहली बार एनडीए का पेपर देकर उसने भी पास हुए।इसके बाद उनका प्रशिक्षण केरेला में हुआ।
अब केरेला में 28 में को एक दीक्षांत समारोह में प्रियांशु को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की उपाधि से सम्मानित किया गया।अब उनके परिवार ही नही बल्कि पूरे गांव भर के लिए यह गौराविंत करने वाला माहौल बना हुआ है।