उत्तराखंड के युवाओं में सेना के लिए अलग ही जोश होता है बता दें कि यहां हर परिवार से कोई ना कोई सरकारी नौकरी और सेना में अपनी सेवा दे चुका है उत्तराखण्ड के प्रत्येक बच्चों में बचपन से ही देश के लिए सेवा करने का जुनून होता है जिसके लिए वह दिन रात एक कर के मेहनत करते रहते हैं
ऐसा ही एक उदाहरण है प्रियांशु तिवारी जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा के द्वाराहट ब्लाक के रहने वाले हैं बता दें कि प्रियांशु तिवारी सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं शनिवार को ट्रेनिंग अकैडमी चेन्नई में उनकी पासिंग आउट परेड हुई जिनमें उन्होंने अपने सपने को साकार किया।
बता दें कि प्रियांशु तिवारी अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट ब्लॉक के कफड़ा गांव में रहते हैं उन्हें बचपन से ही सेना में जाने का शौक था प्रियांशु तिवारी के पिता हरीश तिवारी स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट है उनकी माताजी का नाम रेखा तिवारी है जो कि एडवोकेट है प्रियांशु के बड़े भाई जिनका नाम पीयूष है नेवी में कमांडर है उनकी बहन हिमांशी जो कि मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर सिस्टम इंजीनियर हैं।
प्रियांशु तिवारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से पूरी की है जिसके बाद उन्होंने वाणीकी से उत्तराखंड उद्यानिकी एवं फॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय रानीचोरी से स्नातक की है उसके बाद उन्होंने हैदराबाद से एमबीए किया फिर साथ ही एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के तौर पर नौकरी भी की
जिसके साथ उन्होंने अपने सीडीएस की परीक्षा की तैयारी की और सीडीएस को पार कर अपनी मंजिल को पा लिया बता दें कि शनिवार को ही उनकी पासिंग आउट परेड हुई जिनमें उनके पिता उनके बड़े भाई और उनकी माताजी शामिल रहे परिवार वाले उनके लेफ्टिनेंट बनने से काफी खुश हैं।