उत्तराखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुँचे हैं जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, और उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद हासिल किया है। सूत्रों के मुताबिक ये बातचीत करीब 1 घंटे तक चली। जिसमें प्रदेश के कई अहम पहलू पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में राज्य में चल रहे चारधाम, केदारनाथ पुनर्निर्माण, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन जैसे प्रोजेक्टोें के लिए आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना की लड़ाई लड़ने में केन्द्र सरकार के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखण्ड के सबसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएँ दी, इसके साथ ही कहा की प्रदेश को केन्द्र की तरह से हर संभव मदद की जायेगी। वहीं इस बीच चर्चा के दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। इसको लेकर विचार विमर्श किया जा रहा था की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच क्या पहलुओं को रखा जाएगा।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड का एक और लाल हवलदार महावीर सिंह गुसाईं ड्यूटी के दौरान शहीद, इस कारण हुई जवान की मौत…