उत्तराखंड: रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अपडेट, टाइमिंग में किया गया है बदलाव

0
Railways update for ranikhet express train timing
Railways update for ranikhet express train timing (Image Source: Social Media)

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और परिचालनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए 15014/15013 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन 08 सितंबर, 2024 से उत्तर-पश्चिम रेलवे पर लागू होगा।

इसके तहत, ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम से जैसलमेर के लिए नई समय-सारिणी के अनुसार चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर से काठगोदाम के लिए भी नई समय-सारिणी के अनुसार चलेगी। यह परिवर्तन यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देगा और परिचालनिक सुगमता को सुनिश्चित करेगा।

जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15013 के लिए परिवर्तित समयानुसार, यह ट्रेन 08 सितंबर, 2024 से जैसलमेर से रात 11 बजे (23.00 बजे) प्रस्थान करेगी और अगले दिन विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित समय पर पहुंचेगी।

इसके अनुसार, ट्रेन पोखरण में सुबह 4.15 बजे, रामदेवरा में 4.48 बजे, फलोदी जं० में 5.30 बजे, मारवाड़ लोहावट में 5.54 बजे, ओसियां में 6.34 बजे, राइ का बाग पैलेस जं० में 8.05 बजे, जोधपुर में 8.30 बजे, भगत की कोठी में 8.40 बजे, लूनी में 9.18 बजे, पाली मारवाड़ में 9.50 बजे और अंततः मारवाड़ जं० में सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी।

काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15014 के जैसलमेर आगमन समय में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन 08 सितंबर, 2024 से जैसलमेर रात 11 बजे (23.00 बजे) पहुंचेगी, जो पहले रात 10.30 बजे (22.30 बजे) पहुंचती थी। बाकी सभी स्टेशनों पर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here