उत्तराखंड के राजेन्द्र बिष्ट ने बढ़ाया प्रदेश का मान, उत्तीर्ण करी भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड बी की परीक्षा

0
Rajendra Bisht of Uttarakhand raised the value of the state, passed RBI Grade B exam
Rajendra Bisht of Uttarakhand raised the value of the state, passed RBI Grade B exam (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड का युवा आज हर क्षेत्र में देवभूमि का नाम रोशन कर रहा है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उत्तराखंड के रहने वाले राजेंद्र बिष्ट ने। राजेंद्र बिष्ट ने रिजर्व बैंक की “ग्रेड बी” की परीक्षा पास की है जोकि देश की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा है

बता दे की राजेंद्र बिष्ट मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर चोरापानी के रहने वाले हैं।राजेंद्र की इस सफलता पर समूचे क्षेत्र व परिवारजनों में खुशी का माहौल है ।साथ ही उनकी इस उपलब्धि ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

 आपको बता दें कि यह परीक्षा रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित की जाती है। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र बिष्ट के भाई संजय ने बताया कि मई महीने की 28 तारीख को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्रेड बी की मुख्य परीक्षा करवाई गई थी जिसको पास करने के बाद राजेंद्र का चयन साक्षात्कार के लिए हो गया था।

बीते 28 अक्टूबर को परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित हुआ जिसमे राजेंद्र को सफलता हासिल हुई बताते चले की राजेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर छोई से हुए है। और देहरादून स्थित देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है।

बता दे की राजेंद्र सामन्य परिवार से आते है राजेंद्र अपने घर में भाई बहनों में सबसे बड़े हैं राजेंद्र के पिता वर्तमान समय में रामनगर में सिंचाई विभाग में तैनात है।जबकि माता कुंती बिष्ट गृहणी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here