उत्तराखंड में पहली बार नजर आया दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा,जानिए इसकी खूबियां…

उत्तराखंड में एक के बाद एक नई प्रजाति के जीवों के दर्शन हो रहे है जो कि पर्यावरण के लिहाज से काफी सुबह संकेत है।

0
Rare kite in shridev Suman Titli park of tehri Garhwal
image credit: facebook

उत्तराखंड में एक के बाद एक नई प्रजाति के जीवों के दर्शन हो रहे है जो कि पर्यावरण के लिहाज से काफी सुबह संकेत है। खबर उत्तराखंड के टिहरी जिले से है।जहां टिहरी जिले के श्रीदेव सुमन तितली पार्क में दिन में उड़ने वाला पतंगा नजर आया है।जो कि पर्यावरण के लिहाज से काफी अच्छी खबर है।बताया जा रहा है कि श्रीदेव सुमन तितली पार्क में इस पतंगे को काफी बड़ी तादात में देखा गया है।ये उत्तराखंड के पर्यावरण के लिए काफी सुभ संदेश है।इसको भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 171 नए जवान,वहीं आशीष सिंह को मिला सिल्वर मेडल..

आपको बता दे इस दिन में उड़ने वाले पतंगे का नाम एचिलूरा बाइफासियाटा है। और ये दिन में उड़ने वाला पतंगा आज से पहले सन 1993 में पहली बार नैनीताल में देखा गया था इस पर एक अंग्रेजी लेखक जीएफ हैंपसन ने किताब भी लिखीं थी जिसमें उन्होंने इस पतंगे को नैनीताल में देखे जाने की बात करी थी उसके बाद से ये पतंगा कभी नहीं देखा है।और अब ये पतंगा टिहरी गढ़वाल के श्रीदेव सुमन तितली पार्क में काफी बड़ी संख्या में दिखे है जो कि उत्तराखंड में पर्यावरण के लिए काफी खुशी की बात है।यह भी पड़े:अकेले ही 300 चीनी सैनिकों को उतारा था मौत के घाट,अब होगा उनके नाम का मेला और बनेगा भव्य स्मारक..

वहीं अगर आप भी इस तितली पार्क के दर्शन करना चाहते है और अलग अलग प्रकार के तितलियों और पक्षियों को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको टिहरी गढ़वाल में स्थित श्रीदेव सुमन तितली पार्क में आना होगा यहां आपको तरहे टरहे की तीतलियां देखने को मिलेगी और अलग अलग प्रकार के पक्षी देखने को मिलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here