बीते रोज सिक्किम में हुए दुखद सड़क हादसे में शहीद 16 जवानों में एक उत्तराखंड का लाल भी शहीद हो गया।शहीद जवान मूल रूप से पिथौरागढ़ के पय्यापोडी गांव रहने वाले थे और वर्तमान समय में हल्द्वानी में रह रहे थे।
बताते चलें कि उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें पिथौरागढ़ के रहने वाले रविंद्र सिंह थापा भी सवार थे।हादसे में 16 जवान शहीद हो गए थे जिसमें रविंद्र सिंह थापा भी शामिल थे।शहीद जवान की मौत की खबर से परिवारजनों और समूचे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई।
शहीद रविंद्र थापा बीते 8 दिसंबर को छुट्टी पर अपने भाई की शादी में घर आए थे लेकिन यूनिट ने उन्हें तुरंत वापस बुला लिया था। उन्हे शादी में शामिल होने पिथौरागढ़ के धारचूला जाना था। लेकिन हल्द्वानी अपने घर पहुंचते ही उन्हें यूनिट द्वारा वापस बुला लिया जाता है और दुर्भाग्यवश सेना के वाहन की चतन से थंपू जाते हुए हुए सड़क हादसे में रविंद्र थापा भी शहीद हो गए।
जवान अपने पीछे अपने दो मासूम बच्चे 10 वर्षीय बेटा पीयूष और 3 वर्षीय नन्ही बेटी इसिका और पत्नी को छोड़ गए हैं जवान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है।






