देहरादून – उत्तराखंड राज्य की बेटी ने अपनी हुनर से राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया है और राज्य का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। राज्य की रेशमा पटेल ने दस हजार मीटर वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है। यह रिकॉर्ड रेश्मा ने भोपाल में चल रही नेशनल प्रतियोगिता में जीता है।
रेश्मा ने बालिका वर्ग में अंडर-20 में 48 मिनट 25.90 सेकेंड में अपनी रेस पूरी कर रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया और उन्होंने प्रियंका गोस्वामी के 2014 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 16 साल की रेशमा ने अपनी पहली दौड़ में रिकॉर्ड बनाने के साथ गोल्ड मेडल पर भी अपना हक जमाया। रेशमा की कामयाबी के बाद पूरे राज्य में खुशी का माहौल है। रेशमा ने अपने कोच और अपने भाई को ही अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय दिया है।
भोपाल में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में पौड़ी की अंकिता ध्य़ानी ने भी दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए है। रेशमा की कामयाबी ने खुशी को दोगुना कर दिया है। इसके साथ ही साथ चमोली के परमजीत बिष्ट ने दस हजार मीटर वॉक रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। खेल के मैदान पर उत्तराखंड के युवा भी अपने नाम कर रहे हैं।