हुड़दंग मचा रहे युवकों को रोका तो उत्तराखंड पुलिसकर्मियों को पीटने लगे युवक, वर्दी तक फाड़ दी…

0
rioters beat up the Uttarakhand policemen and tore their uniforms
प्रतिकात्मत तस्वीर

जैसे कि हम सब जानते हैं उत्तराखंड पुलिस द्वारा काफ़ी समय से राज्य में हो रहे हो और अभद्रता रोकने के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है। जिसके तहत वह सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर नशे को रोकने का काम करते हैं। लेकिन इस बार शराबियों को रोकना पुलिस वालों को भारी पड़ा। नशे की हालत में तीन युवकों ने दो पुलिस कर्मियों के साथ ना केवल अभद्रता की बल्कि मार पीट कर उसकी वर्दी तक फाड़ दी।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला देहरादून के डालनवाला क्षेत्र का है। जहाँ देर रात राजपुर रोड पर कॉन्स्टेबल तेजपाल और मोहित सैनी घूमने निकले थे। वहीं ग्रेट बेलव्यू होटल के पास उन्होंने देखा कि तीन युवक हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस कर्मी वहाँ गए और उन्हें टोका। टोकने के बाद वह तीनों युवक ग़ुस्से में आकर पुलिस वालों से गाली गलौज करने लगे। बात सिर्फ़ गाली गलौज पर नहीं ख़त्म हुई, विवाद इतना बढ़ गया कि वह तीनो युवक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट पर उतर आए बल्कि उन्होंने सिपाहियों की वर्दी तक फाड़ दी।

जिसके बाद किसी तरह पुलिस कर्मियों द्वारा अपने साथियों कोबुलाया गया।जिसके बाद उन तीनों युवकों को पकड़ा गया। उन तीनों का मेडिकल टेस्ट हुआ जिसमें पता चला कि वह तीनों शराब के नशे में थे। तीनों युवकों की पहचान वह रोड निवासी मानक विहार, रजत वालिया निवासी माउंट ब्लू कॉलोनी और अमित असवाल निवासी दून विहार के रूप में हुई। इसके बाद उन्हें थाने लाया गया जहाँ के ख़िलाफ़ गाली गलौज, मारपीट, और सरकारी कार्य में बाँधा डालने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ALSO READ THIS:हरिद्वार: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर..9 साल के मासूम की मां के सामने मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here