चमोली – आपदा की घटना के बाद हर कोई डरा हुआ है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और सेना के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। साथ ही में खबर अभी है कि चमोली आपदा पर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत जिनका जन्म उत्तराखंड में हुआ है उन्होंने दुख व्यक्त करके ऋषभ पंत ने एक पहाड़ी व्यक्ति होने का नाते अपने पहाड़ के लोगों के लिए मदद के लिए आगे आए हैं, उन्होंने ये ऐलान किया है कि वो अपनी मैच फीस इस बचाव कार्य के लिए देंगे, कहा है कि वो पीड़ितों की हर मदद को पूरा करेंगे।
रविवार की रात को ऋषभ पंत ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं और मैं अपनी मैच फीस को बचाव कार्य में देने का ऐलान करता हूं और लोगों से भी यह अपील करता हूं कि वो भी दुख की इस घड़ी में पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं।
भारतीय टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनका जन्म हरिद्वार में हुआ। बचाव कार्य के लिए ऋषभ पंत ने अपनी मैच फीस को देने का ऐलान किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है इसके चलते अब तक 14 शव बरामद हुए हैं ।