उत्तराखंड: पिता है चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, बेटी मोनिका राणा UKPSC क्लियर कर बनी JE

0
Rishikesh's Monika Rana clears UKPSC and becomes JE
Rishikesh's Monika Rana clears UKPSC and becomes JE (Image Source: Social Media)

 सफलता सवेरे की भांति होती है जो मांगने पे नही जागने पर मिलती हैं। कुछ इसी प्रकार अंधेर भरे जीवन को सफलता के सवेरे से रोशन कर दिखाया है ऋषिकेश की मोनिका राणा ने।

बता दे की ऋषिकेश निवासी मोनिका राणा का चयन यूकेपीएससी २०२३ की परीक्षा के तहत कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) के पद पर हुआ है। उनकी इस कामयाबी से ऋषिकेश समेत पूरे राज्य में खुशी का माहौल है जहां उनके परिचित उन्हें इस कामयाबी के लिए बधाईयां देते नजर आ रहे है।

मोनिका राणा बचपन से ही एक होनहार छात्रा रही है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हरिशचंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश से पूर्ण की जिसके पश्चात उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरेंद्रनगर से वर्ष 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में डिप्लोमा भी प्राप्त किया। उनके पिता श्री शिव सिंह राणा जी नगर निगम ऋषिकेश में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है जिनसे प्रेरित होकर मोनिका ने सरकारी सेवा में कार्य करने का निश्चय किया। जिसके पश्चात लगन और मेहनत के बलबूते उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में 21वी रैंक लाकर सरकारी सेवा का सपना देखने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए एक उद्धरण पेश किया है।

उनकी पहली पोस्टिंग गोपेश्वर पीडब्ल्यूडी विभाग में अवर अभियंता के पद पर हुई है जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऋषिकेश की इस बेटी को उसकी कामयाबी पे दैनिक सर्कल के पूरे परिवार की ओर से ढेरो शुभकामनाए और बधाईयां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here