Home उत्तराखंड उत्तराखंड में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 12 साल की...

उत्तराखंड में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 12 साल की बच्ची समेत दंपति की मौत

0
Roadways bus tramples bike riders in Uttarakhand, couple including 12-year-old girl die
Roadways bus tramples bike riders in Uttarakhand, couple including 12-year-old girl die (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और इसमें होने वाली मौतों का स्तर भी बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज एक न एक सड़क हादसे की खबर सामने आ ही जाती है. ऐसा ही एक सड़क हादसे की खबर देहरादून हरिद्वार हाईवे से सामने आ रही है.

जहां एक बाइक सवार दंपत्ति और उनकी 12 साल की भतीजी एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में उस महिला और 12 साल की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक सवार युवक बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल था जिसे पुलिस ने ऋषिकेश एम्स मैं भर्ती करा दिया. मगर युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि यहां सड़क हादसा रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है. पुलिस ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार शाहबान (32) पुत्र इश्तियाक निवासी सराय गांव, ज्वालापुर, हरिद्वार अपनी धर्मपत्नी आसमा(28) और भतीजी मिस्भा पुत्री शाहजाद के साथ ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर आ रहे थे.

तभी मोतीचूर के जंगल में फ्लाईओवर पर चढ़ते वक्त शाहबान ने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण वह दूसरी बाइक से जा टकराया. टक्कर होते ही शाहबान की बाइक जमीन पर गिर पड़ी और तभी पीछे से आ रही रोडवेज की वोल्वो बस उन्हें रौंद ते हुए निकल गई. रास्ते से जा रहे लोगों ने तुरंत या सूचना पुलिस को दे दी.

पुलिस के आने तक आसमा और मिस्भा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और शाहबान बेहद गंभीर रूप से घायल था. जिसे पुलिस ने ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवा दिया था. थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने जानकारी देते हुए कहा कि एम्स में इलाज के दौरान शाहबान की भी मृत्यु हो गई.

जिसके बाद पंचनामा भर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उस रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल उनके परिजनों के द्वारा किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी गई है. मगर शिकायत मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक जिस बाइक से शाहबान की बाइक टक्कर हुई थी. बाहर सक्षम मौके पर मौजूद नहीं था. इस हादसे की खबर सुनते ही दंपत्ति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here