बड़ी खबर: देहरादून से हरियाणा होकर दिल्ली जाएंगी रोडवेज बसें, 77 Km लंबा होगा सफर, किराए में भी बढ़ोतरी

0
Roadways buses will go from Dehradun to Delhi via Haryana
Image: Roadways buses will go from Dehradun to Delhi via Haryana( Source: Social Media)

देहरादून से दिल्ली आना अब आपको महंगा पड़ सकता है बताया जा रहा है की कांवड़ यात्रा के चलते बस परिवहनों द्वारा रूट डायवर्ट करने की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है जो बसें देहरादून से दिल्ली जाती थीं उनका रूट बदला गया है क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून से मेरठ और मेरठ से दिल्ली जाने तक का हाईवे पूरा भरा रहता है

जिस कारण देहरादून का बसों का रूट बदलकर वाया साहिब करनाल से होती हुई जाएगी जिसके कारण देहरादून से दिल्ली जाने में 77 km की बढ़ोतरी होगी साथ ही किराया भी बढ़ाया जाएगा

निगम बसों में 55 से 100 रुपए , वॉल्वो बसों में 100 रुपए तथा साधारण बसों में 55 से 60 रुपए बढ़ाने की आशंका जताई जा रही है। किराया बढ़ने का कारण ज्यादा दूरी और रूट में पड़ने वाले टोल को बताया जा रहा है।

कहा जा रहा हैं कि जैसे ही कांवड़ यात्रा समाप्त होगी वैसे ही रूट वापस बदलकर मूल रूप में कर दिया जाएगा तथा किराया भी कम कर दिया जाएगा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here