उत्तराखंड में युवाओं के लिये एक बार फिर रोजगार का अवसर सामने आया है। उत्तराखंड सरकार युवाओं के लिये एक सुनहरा अवसर लेकर आयी है। 26 मार्च को सेवायोजन विभाग लघु रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही हैं। आपको बता दें, इस मेले में कुल 6 नामी कंपनियां आएंगी। यह कंपनियां ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेंगे और उचित उम्मीदवार का चयन करेगी। आपकी जानकारी के लिये बता दे, लघु मेला 26 मार्च को देहरादून के सर्वे चौक के कार्यालय में आयोजित होगा।
मेले में कुल 6 नामी कंपनियां आएंगी। 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक अभ्यर्थियों को पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करवाने के लिए अभ्यर्थियों को कार्यालय परिसर में जाना जरूरी है। लेकिन याद रखें पंजीकरण करवाने की आखिरी तारीख 25 मार्च है। कैम्प में कुल 6 कंपनियां आयेंगी।
पहली कंपनी का नाम 10एस कंपनी है जो मेले में से ऑन द स्पॉट 12 ड्राइवर और 12 फार्मेसिस्ट का चयन करेगी। वहीं दूसरी कंपनी होटल सैफरॉन लीफ है जो दो रूम बॉय, दो स्टीवर्ट और दो फ्रंट आफिस अस्सिटेंट का चयन करेगी। रबर मोल्डर में 5 हेल्पर। इसके अलावा तीसरी कंपनी सिनर्जी अस्पताल में 5 नर्सों और रेजिमेंट मेडिकल ऑफिसर के लिये एक पद का चयन करेगी। आपको बता दें, स्पेस इंटरनेशनल में मार्केटिंग अफसर के लिये 30 पदों पर कंपनी उम्मीदवारों का चयन करेगी। इसके साथ साथ ऑन थे स्पॉट सिलेक्टेड उम्मीदवार को नौकरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिये सेवायोजन कार्यालय से संपर्क करें।