उत्तराखंड ब्रेकिंग: उत्तरकाशी के 3 घरों की छत उड़ी, सभी लोग सुरक्षित..

0
Roof of 3 houses In Uttarkashi exploded, everyone is safe

आपको बता दें की, उत्तराखंड में कुछ हिस्सों में बारिश जारी है। उत्तरकाशी जिले के मतली डुंडा और भटवाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश हुई, वहीं, पुरोला में देर शाम को तूफान के कारण मखना गांव में तीन घरों की छत उड़ गई। बताया जा रहा है की, करीब आधे घंटे तक पुरोला सहित आसपास के गांवों में तूफान चलता रहा।मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन हल्की बारिश रहेगी। ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पुरोला के मखना गांव में जयेंद्र सिंह, दिनेश कुमार और प्रकाश लाल के घर की छत उड़ गई।

इसके कारण घर के अंदर रखा सामान तूफान के बाद हुई बारिश से खराब हो गया।अपको बता दें की मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश का दौर बना रहेगा। वहीं, कुछ इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी में बारिश के आसार बने रहेंगे। वहीं, अब मध्य जून से प्री मानसून शावर तेज होने की संभावना है।

बताया जा रहा है की, जिस दौरान घर की छत उड़ी, उस समय घर के सदस्य दूसरे कमरों में थे, वहीं किसी को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि, क्षेत्र में तूफान से मखना गांव में तीन ग्रामीणों के मकानों की छत उड़ी, वहीं इसकी सूचना मिलते ही राजस्व टीम को नुकसान का जायजा लेने भेज दिया गया है। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: ENGLISH नही पड़ पाई 6 साल की मासूम तो सौतेले बाप ने बेटी के शरीर पर पेन से करे सैकड़ों छेद..देखिए.

क्षेत्र के अन्य गांव में भी तूफान से नुकसान की जानकारी मांगी जा रही है। प्रदेश में प्री मानसून शावर जारी हैं। सुबह और शाम कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में कभी धूप तो कभी छांव के बीच हल्की हवाएं भी चल रही हैं। वहीं शनिवार देर शाम उत्तरकाशी में आंधी के साथ बौछार पड़ी। मैदानों में दिन में तेज धूप रही और रात को बूंदाबांदी भी हुई। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: खुशखबरी राज्य सरकार कक्षा 11 और 12 के छात्रों को टैबलेट देने की कर रही है तैयारी..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here