
लगता है इस साल उत्तराखंड वासियों की किस्मत सातवें आसमान पर है. इस साल उत्तराखंड वासियों को कई सारी खुशियां मिलती जा रही है. अभी हाल ही में उत्तराखंड के नैनीताल के निवासी देवेंद्र सिंह dream11 में 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीतकर करोड़पति बन गए हैं.
इसी से मिलती-जुलती एक और खबर आज हमारे सामने आ रही है. खबरों की माने तो उत्तराखंड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के रहने वाले मनोज पाण्डे ने ड्रीम 11 पर महिला प्रीमियर लीग के मैच मैं एक करोड़ रुपए जीत लिए है.
बताते हैं कि बीती रात मनोज पांडे ने ड्रीम 11 पर आयोजित हुए महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी वुमेन और यूपी वुमेन के बीच हुए मैच में 49 रुपये इंट्री फीस अदा एक टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसका इनाम 1 करोड़ रुपए था. जिसमें उनकी टीम को सबसे अधिक 882 अंक हासिल हुए और उसी के साथ वहां यह प्रतियोगिता जीत गए और 1 करोड़ रुपए के मालिक बन गए.
उन्होंने अपनी टीम में Sophie Ecclestone को कप्तान जबकि A Healy को उपकप्तान बनाया था. मनोज पांडेय पेशे से सिविल वर्क कांट्रेक्टर और होटल पांडे रेजीडेंसी के प्रबंधक हैं. मनोज पांडे की इस खबर से उनके परिवार व परिजनों में हर्षोल्लास का माहौल है.