इस वक्त की दुखद खबर उत्तराखण्ड से आ रही है जहां सूबेदार आनंद सिंह की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई है आपको बता दे आनंद सिंह 21 गढ़वाल राइफल में सेवावृत थे जो की 10 सप्ताह के लिए प्री ड्रिल कैडर के लिए लेंसडाउन में तैनात थे
अचानक ह्रदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई बताया जा रहा है की व्यायाम के दौरान वो गिर गए मौके पर मौजूद उनके साथियों ने उनको आनन फानन में भर्ती कराया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। बता दे सूबेदार आनंद सिंह मूल रूप से ग्राम मौली पो ओ कांचुआ तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली के रहने वाले थे उनकी मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम पसरा हुआ हैर के लिए लेंसडाउन में तैनात थे जिसके बाद उनके पृथक घाट लंगासू में उनको पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई
ALSO READ THIS:यहां महिला आरक्षक को लिंग परिवर्तन कर पुरुष बनने की अनुमति दे दी…
ALSO READ THIS:भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में होने जा रहा है बदलाव, अब कुछ ऐसा होगा जवानों का लुक, देखिए….