हल्द्वानी – सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने इस बार बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित एयरफोर्स की परेड को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के ही पूर्व छात्र तनिक शर्मा ने लीड किया और इस उपलब्धि से पूरा स्टाफ बहुत खुश है और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने देश को कई काबिल सेना अधिकारी पीसीएस, आईएएस और चिकित्सक दिए हैं। और इतना ही नहीं, बल्कि एनडीए की रैंकिंग में भी तीन-चार सालों से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहला स्थान बना हुआ है और साथ ही साथ रक्षा मंत्रालय ने भी स्कूल को ट्रॉफी से नवाजा हुआ है।
एनडीए में हर साल सैनिक स्कूल घोड़ाखालसे कई छात्र निकलते हैं।
26 जनवरी को 72 वां गणतंत्र दिवस देश के हर कोने में मनाया गया और हर साल की तरह दिल्ली में राजपथ पर परेड समारोह आयोजित हुआ। एयरफोस की ओर से आयोजित परेड का नेतृत्व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र तनिक शर्मा ने किया। इस कारण सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में बहुत खुशी का माहौल बना हुआ है। समूचा विद्यालय और उनके परिवार बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। क्योंकि तनिक के एयरपोर्ट की परेड को लीड करने की वजह से विद्यालय के रिकॉर्ड में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है और सच में ये वाकई उत्तराखंड के लिए भी यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
तनिक शर्मा मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं और तनिक शर्मा ने 2009 में कक्षा नौवीं के लिए विद्यालय में एडमिशन लिया था और उसके बाद उन्होंने 2013 में 12वीं पास की। इसके तुरंत बाद एनडीए के लिए 130 कोर्स के लिए उनका सिलेक्शन हुआ। 2016 में एनडीए पूरा कर तनिक वायुसेना में शामिल भी हुए। वर्तमान में वह वायुसेना में पायलट हैं।
इस बड़ी उपलब्धि पर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रधानाचार्य कर्नल डॉ स्मिता मिश्रा ने भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारा पूर्व छात्र गणतंत्र दिवस की परेड को लीड कर रहा है। उन्होंने तनिक को शुभकामनाएं दी।