बेटे ने सेना में अफसर बनकर पूरा किया पिता का सपना, बेटे को कदमताल करते देख व्हीलचेयर पर बैठे पिता की भर आई आंखें

0
Samarth Singh of Haryana fulfilled his father's dream by becoming an army officer
Samarth Singh of Haryana fulfilled his father's dream by becoming an army officer (Image Credit: Social Media)

हरियाणा के रहने वाले समर्थ सिंह ने सेना में अफसर बनकर अपने पिता का सपना पूरा किया बेटे को अफसर बनते देख व्हीलचेयर पर बैठे समर्थ के पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे।

समर्थ गुरुग्राम के रहने वाले हैं उनके पिता उन्हें एक सेना के अधिकारी के रूप में देखना चाहते थे ।जिसके बाद समर्थ ने कड़ी मेहनत कर अपने पापा का सपना पूरा किया।

 दुर्भाग्यवश बीते अप्रैल महीने में समर्थ के पिता महावीर सिंह के दाहिने पैर में पैरालाइसिस हो गया था जिसके चलते वह चल फिर नहीं सकते ।पासिंग आउट परेड के दौरान वो व्हील चेयर पर बैठे थे।

 माता संगीता सिंह ने बताया कि उसके पिता उसे सैन्य अधिकारी के रूप में देखना चाहते थे और उसने आज यह सपना पूरा किया है जिस पर उन्हें बहुत गर्व है।समर्थ की माता पेशे से शिक्षिका हैं।

 समर्थ ने बताया कि उनके इस सफर में उनके परिवार वालों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके कारण उन्हें यह सफलता हासिल हुई है।समर्थ ने मां संगीता और दर्शक दीर्घा में व्हीलचेयर पर बैठे पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here