उत्तराखंड के सतीश चन्द्र बने BSF में आईजी, अपने साथ किया राज्य का नाम भी रोशन, आप भी दें बधाई…

0
Satish Chandra from Uttarakhand became IG in BSF

आपको बता दें कि उड़ीसा के भुवनेश्वर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मूल रूप के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में आईजी के पद पर पदोन्नति मिली है। इस पदोन्नति के जरिए आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान संभालने जा रहे। सतीश चंद्र ने बीते बुधवार को भुवनेश्वर में स्थित फ्रंटियर मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि पर जहां उनके परिवार वालों में खुशी का माहौल है वहीं उसके साथ साथ उन्होंने पूरे देवभूमि का भी नाम रोशन किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सतीश चंद्र मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के चाई गांव के निवासी है। आपको बता दो कि वह सेंट एडमंड्स कालेज शिलांग  से ग्रेजुएशन करने के बाद वर्ष 1986 में सहायक कमांडेंट के तौर पर बीएसएफ में शामिल हुए थे। तब से उन्होंने अपने लगभग 35 वर्ष के कार्यकाल के दौरान वह पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्व के उग्रवाद से ग्रसित राज्यों एवं दिल्ली में सेवाएं दे चुके हैं। जहां उनका कार्यकाल सराहनीय रहा।

साल 2009 में सतीश चंद्र को राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं संयुक्त राष्ट्र मिशन में प्रति नियुक्ति के दौरान वह सीमा सुरक्षा प्रमुख व ऑपरेशन अधिकारी के सलाहकार के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें गृह युद्ध से प्रभावित बोस्निया, हर्जेगोविना में अपनी सेवाएं दीं। इसके अलावा वह राष्ट्र सुरक्षा गार्ड में भी ग्रुप कमांडर रह चुके हैं।

READ ALSO: टोक्यो पैरालंपिक में भी दिखा उत्तराखंड के खिलाड़ी का जलवा, बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचे रुद्रपुर के मनोज…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here