उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल के इन क्षेत्रों में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल

0
School closed for two days after tiger attack in Dwarikhal, pauri
School closed for two days after tiger attack in Dwarikhal, pauri (Image Source: Social Media)

पहाड़ो में पलायन और जंगली जानवर हमेशा से पहाड़ वासियों के लिए एक अहम समस्या रहे है। गुलदार की सक्रियता में बीते वर्षों में काफी बड़ोतरी देखी गई है । कई जिलों व ग्रामों में गुलदार की धमक इतनी खौफनाक है की लोग सूरज ढलने के पश्चात अपने घरों से बाहर निकलने से कतराते है। 

अब ऐसी खबर उत्तराखंड के पौड़ी जिले से आ रही है जहां गुलदार का आतंक इस कदर बड़ गया है की जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई विद्यालयों में 2 दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।

आपको बता दे कि बीते शनिवार को उत्तराखंड के पौड़ी जिले के ब्लॉक द्वारीखाल के ग्राम ठांगर निवासी, कार्तिक ( उम्र:7) अपने छोटे भाई के साथ घर के आंगन से 10 मीटर के दायरे में शौच के लिए गया था। जहां पर घात लगाए गुलदार पहले से मौजूद था जिसने नन्हे कार्तिक पर हमला कर बालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

बच्चो की चीख पुकार से मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख गुलदार बाग खड़ा हुआ। हादसे के तुरंत बाद बालक को उपचार के लिए सतपुली अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालक की गंभीर अवस्था के चलते उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। बालक की हालत में सुधार होने तथा उसके खतरे से बाहर होने की खबरे भी सामने आ रही है।

परंतु गुलदार की सक्रियता अब भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के आसपास बनी हुई है तथा ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिसका संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल तथा उप जिलाधिकारी जाखणीखाल द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु क्षेत्र के विद्यालयों में 2 दिन का अवकाश घोषित करने हेतु अनुरोध किया गया था।

School closed for two days after tiger attack in Dwarikhal, pauri

जिस पर जिलाधिकारी डॉ आशीष आशीष चौहान जी ने राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डल्गवाड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेरुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हतनूड, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हतनूड राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोगटा समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार तथा मंगलवार का अवकाश घोषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here