उत्तराखंड: यहां अब अगले 6 महीने तक हर शनिवार बंद रहेंगे स्कूल, जानिए वजह

0
Schools will be closed every Saturday in Rishikesh for the next 6 months
Image: Schools will be closed every Saturday in Rishikesh for the next 6 months (Source: Social Media)

ऋषिकेश: मई माह से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।अब इन तैयारियों के बीच ऋषिकेश से एक खबर आ रही है।चार धाम यात्रा के बीच वीकेंड पर ऋषिकेश में अब स्कूली बच्चों को परेशान नहीं होना होगा।क्योंकि अब जो जाम ऋषिकेश में चार धाम यात्रा के समय लगता है,उससे बच्चो को छुटकारा मिलने वाला है।

 एक रिपोर्ट के अनुसार अब ऋषिकेश में हर शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे।इस बात के निर्देश कैबिनेट मंत्री और विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिए गए है।यह व्यवस्था चार धाम यात्रा तक होगी ताकि किसी बच्चे को परेशानी का सामना न करना पड़े।लेकिन अभी इस बात के निर्देश अभी देहरादून जिलाधिकारी ने नही दिए है।वहीं यह निर्देश एक या दो दिन में आने की आशंका जताई जा रही है।

 इस संबंध में मांग पत्र उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सौंपा था।उन्होंने बताया कि वीकेंड पर यानि शनिवार और रविवार को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बहुत लंबा जाम लगा होता है।जिससे बच्चों को स्कूल जाने और घर आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इन चीजों में ही उनको बहुत समय लग जाता है।आइडिली उन्होंने शनिवार को भी स्कूल बंद करने के निर्देश देने का अनुरोध किया।

 वहीं कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने इस समस्या को अच्छे समझा और देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार को फोन कर बीचों को जाम से होने वाली परेशानियों के बारे में बताकर शनिवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए।जल्दी ही यह आदेश दे दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here