उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रहे सड़क हादसे और उनमें होने वाली मृत्यु का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. इन सड़क हाथों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. मगर इन सब का कोई भी असर देखने को नहीं मिल पा रहा है. सड़क हादसे का एक और ताजा मामला उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी से सामने आ रहा है.
यहां पोखू देवता क्षेत्र में एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे के वक्त उसे स्कूटी में दो लोग सवार थे. उन दोनों की ही घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है.पुलिस को पोखू देवता के समीप एक स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी.इसके बाद पुलिस एंबुलेंस लेकर घटना स्थल तक पहुंची थी मगर तब तक दोनों स्कूटी सवारो की मृत्यु हो चुकी थी.
इस दर्दनाक हादसे में मारे गए एक युवा का नाम विवेक पुत्र जयप्रकाश बताया जा रहा है.विवेक की उम्र 26 साल थी और वह बड़ेथी गांव का रहने वाला था और वही दूसरे युवक के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है.
फिलहाल के लिए पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दूसरे युवक के बारे में जानकारी जुटाना में लग गए हैं. इस अचानक से हुए हादसे की वजह से मृतक के घर में दुख का माहौल है.